Wednesday, March 4, 2009

फ़ोन + कैश + मोबाइल + नेम और फेम = संसद

आज की ताजा ख़बर है की हेमामालिन डेल्ही सीट से चुनाओ नही लडेंगी अब उनकी जगह पर अनिल कपूर को तलाशा जा रहा है। वाह भाई वाह बीजेपी के नेतागण ! बीजेपी अपने चाल, चरित्र और चिंतन के लिए अद्भुत पार्टी कही जाती रही है पर inake shirsh नेताओं ने डेल्ही की गद्दी पाने की होड़ में सक्रिय कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज़ कर फिल्मी कलाकारों और क्रिक्केतारों को चुनाओ मैदान में उतारने का एक अद्भुत मिशाल बनाने जा रही है। सायद इससे अडवाणी को पी एम् वेटिंग कहने में और मदद मिल सकेगी।
आपको याद होगा की बीजेपी के एक ऐसे neta थे जो computerised थे unake राह -Kadmon पर वर्ष २००४ का चुनाओ संपन्न हुआ usame बीजेपी charo खाने चित हो गई। अब अडवाणी जी की बात हो रही है kanhi ऐसा न हो की पी एम् वेटिंग kahlate-kahlate clean bold हो जाए। चुकी अडवाणी जी भी फ़ोन, fax, कैश, मोबाइल और नेम and फेम के jordaar samarthak रहे हैं।
बीजेपी के alawe भी कई rashtriye पार्टी हैं जो फ़ोन, FAX, मोबाइल, कैश, नेम AND फेम wale को ही अपना ummidwar bana रही है। जनता भी फ़ोन, FAX, मोबाइल, नेम AND फेम वालों को ही अपना bahumulya VOTE देने का काम कर रही है। वाह जनता tumhara भी mijaj का पता लगाना दुर्लभ ही है। जनता को कोई matlab नही की कौन usake क्षेत्र का सांसद हो ???????????????????????