Saturday, December 20, 2008

अवसरवादियों का प्रवचन

लोग कहते आए हैं की अपने गिरिवान या अपने को सही कर ले तो देश अपने आप सुधर जाएगा लेकिन मैं अपने ४२ वें बसंत में देखा है की लोग नही सुधरे
मैं डेल्ही में १९९० के दशक में कदम रखा और संघ लोक सेवा की तैयारी में लग गया मेरी सोंच बिल्कुल पारदर्शिता थी मैं प्रत्येक पहलुओं पर पारदर्शिता के साथ-साथ अनुशासनात्मक कदम रखता आया किंतु हम पीछे के कतार में ही अपने को पायाआप आम लोगों के दिन-चर्चा पर ध्यान दे तो आपको लगेगा की कही कही सामंतवादी इन्हे दबोच रखे हुए है और कह रहा है की पहले अपने गिरिवान में झांक कर देखो
जीवन के हर पडाव पर आपा-धापी हैचाहे वह इंदिरा आवास की योजना हो, प्रधामंत्री रोजगार योजना हो, ग्रामीण रोजगार योजना हो, कोर्ट-कह्चरी, स्वाथ्थ्य योजना, बिजली-पानी, मकान-नक्शा, रेलवे आरक्षण, राज्य सरकार या केन्द्र सरकार की नौकरियां आदि क्षेत्र में अराजकता व्यापक पैमाने पर हैऔर इन अराजकता के पीछे सामंतवादी मानसिकता छुपी है
ये तो शासन - प्रशासन की बात हैआप मीडिया के क्षेत्र में भी देखे तो वंहा भी वे वैसी ही ख़बर को लेते है जिससे उन्हें फ़ायदा होवे वैसी ख़बर को आमतौर पर जगह नही देते जिससे की उनके व्यापार पर असर डालेआप अगर अखवार पढ़े और खबरों पर नजर डाले तो बहुत कुछ समझ में जायेगीकई पत्रकार ऐसे मिल जायेंगे जो अवसरवादी है
प्रत्येक व्यक्ति अपने गिरिवान में एक वार जरूर झांक कर देखता है किंतु हालत ऐसे उत्पन्न होते है जिससे वह भौचक होकर कुछ भी करने-सोंचने को विवश हो जाता यही है अवसरवादियों का प्रवचन ।
अगर सामंतवादी गिरेवान और देश सुधरने की बात करते हैं तो सबसे पहले उन्हें पारदर्शिता और अनुशासन में आना होगा लेकिन यह संभव ही नही है चुकी भारत में आज भी गुलामी प्रथा कायम है भले ही भारत आजाद हो गया होभारत में चाटुकारों और चापलुस्वाजो की कमी नही, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में इनकी संख्या अत्यधिक है
इसे पढ़ने के बाद क्या आप भी कहेंगे की गिरेवान में झांक कर देखो देश अपने आप सुधर जाएगा?

2 comments:

kumar Dheeraj said...

वमाॆ जी मै आपके इस विवेचना का समथॆन करता हूं । इस जमाने के लोग अवसरवादी हो गये है । मीडिया हो या अन्य संस्थान या सरकारी संस्थान हर जगह कमोवेश एक जैसी ही स्थिति है । सभी अपने फिराक में रहते है । अच्छा लेख है । मेरा पोस्ट भी पढ़े

kumar Dheeraj said...

वमाॆ जी मै आपके इस विवेचना का समथॆन करता हूं । इस जमाने के लोग अवसरवादी हो गये है । मीडिया हो या अन्य संस्थान या सरकारी संस्थान हर जगह कमोवेश एक जैसी ही स्थिति है । सभी अपने फिराक में रहते है । अच्छा लेख है । मेरा पोस्ट भी पढ़े