Monday, December 29, 2008

किस्मत का धनी कसाब

मुंबई कोहराम में सैनिक कारबाई से आतंकियों का ढेर होना और अफज़ल आमिर कसाब का बचना पुरे विश्व के लिए एक चुनौती भरा प्रश्न है तो वही कसाब के लिए किस्मत का धनी होना
पाकिस्तान को ठोस सबूत चाहिए , भारतीये अदालत को भी ठोस सबूत चाहिए, मानवाधिकार को भी ठोस सबूत चाहिए और अंतरराष्ट्रीय अस्तर पर भी ठोस सबूत की जरूरत होगी ऐसे में तो "कसाब" किस्मत का धनी ही माना जाएगा जिसने सैकड़ों लोगो को के ५६ से भुन कर स्वयम जिन्दा है और "भी आई पी सुरक्षा" में गर्व से कह रहा है - "करकरे को मैंने मारा ताज को मैंने उड़ाया सैकडो लोगो की जाने मैंने ली" ।
सुक्र है कसाब की- आज भगत सिंह नही है वरना तुम्हे यह सब कहने की आज़ादी कदापि नही मिलतीअब देखना है की भारतीये संविधान में तुम्हे किस तरह की मौत मिलती है। मौत मिलना तुम्हे तय है ..... बस इंतज़ार है दुनिया को तुम्हारी मौत का सिर्फ़ मौत का

2 comments:

khabarchi said...

अगर वाकई कसाब किस्मत का धनी है तो आप भी धनवान क्यूं नहीं बन जाते?

kumar Dheeraj said...

बात आपने पते की की है लेकिन घबरांए नही सुरेन्द जी । कसाब को तो मौत मिलनी तय है लेकिन इससे पहले जो राज वह खोल रहा है अगर मर गया होता तो नही खुल पाता । वैसे आपके अभिव्यक्त से मै सहमत हूं । लेकिन कुछ हालात ऐसे भी होते है जिसमें समय लगता है और सारी तहकीकात कर हम रिज्लट देते है । मेरे ब्लाग पर भी आये । शुक्रिया